हिन्दुस्तान संवाददाता, जून 28 -- मुजफ्फरपुर जिले के कांटीप्रखंड के एक स्कूल के एक शिक्षक पर छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए अभिभावकों व ग्रामीणों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने आरोपित शिक्षक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसको कमरे में बंद कर दिया गया। वहीं, घटना की सूचना पर कांटी थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद आरोपित शिक्षक व स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक को लेकर थाने आए। थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्रा से अश्लील हरकत व बातचीत करने का आरोप शिक्षक पर लगाया गया है। हिरासत में लेकर आरोपित शिक्षक व प्रभारी एचएम से पूछताछ की जा रही है। मामले में छात्रा के अभिभावकों को आवेदन देने को कहा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी...