मुजफ्फरपुर, मई 14 -- मुजफ्फरपुर, सोमनाथ सत्योम। पटना-गोरखपुर के बीच वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया वंदे भारत एक्सप्रेस के जल्द परिचालन की उम्मीद जगी है। पूर्व मध्य रेलवे ने इसका प्रस्तावित रूट तैयार कर पूर्वोत्तर रेलवे को भेजा है। वहां से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद प्रस्तावित रूट को अंतिम मुहर के लिए रेलवे बोर्ड के पास भेजा जाएगा। रेलवे बोर्ड की मुहर लगने के बाद वंदे भारत का परिचालन शुरू हो सकेगा। पूर्वोत्तर रेलवे को भेजे गए प्रस्तावित रूट में बताया गया है कि सुबह छह बजे वंदे भारत गोरखपुर से पटना के लिए खुलेगी। गोरखपुर के खुलने के बाद नरकटियागंज, बेतिया, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर होते हुए पटना तक जाएगी। पटना और गोरखपुर के बीच यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया और नरकटियागंज स्टेशन पर रुकेगी। मालूम हो कि, केंद्रीय बजट 2025-26 में ही क...