मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। दिल्ली के कश्मीरी गेट के लिए मुजफ्फरपुर के रास्ते 13 बसों का परिचालन होगा। परिवहन विभाग ने बसों के दिल्ली के कश्मीरी गेट तक के परिचालन के लिए रूट तय किया। परिवहन विभाग ने अपने यहां के निजी बसों के स्वामियों से रूट परमिट पर आपत्ति की मांग की है। इसके लिए 12 दिसंबर की डेडलाइन रखी गई है। इसके बाद उत्तर प्रदेश और दिल्ली सरकार से परिचालन परमिट के लिए समझौता होगा। मुजफ्फरपुर से होकर दिल्ली के कश्मीरी गेट तक के लिए 10 बसें व पटना, दरभंगा और मधुबनी से वाया मुजफ्फरपुर होकर नई दिल्ली के लिए तीन बसों का परिचालन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...