पटना, जून 14 -- बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बीच पुलिस भी ऐक्शन में आ गई है। शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के बाद पटना में एक अपराधी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। दानापुर में डीएवी स्कूल के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में नाबालिग मुख्य आरोपी ने दोपहर में सरेंडर कर दिया। पुलिस जब पिस्टल खोजने के लिए ले गई तो उसने फायरिंग करके भागने की कोशिश की। जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लग गई, उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जख्मी अपराधी का नाम विवेक कुमार बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 18 साल से कम है। शुक्रवार को ही मुजफ्फरपुर जिले के सरैया में भी एक अपराधी पुलिस की पिस्टल छिनकर भागने की कोशिश करते हुए एनकाउंटर में गोली लगने से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार पटना पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ सीढ़ी घाट के पास शुक्रवार देर रा...