मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। इंस्पायर अवार्ड नवाचार आइडिया भेजने में देशभर में जिला पहले नंबर पर आ गया है। पहली बार मुजफ्फरपुर देशभर में पहले स्थान पर है। जिले के बच्चे बेंगलुरु को पीछे छोड़कर अव्वल हुए हैं। इससे पहले 2021-22 में सूबे में पहले से तीसरे स्थान के बीच जिले ने अपनी जगह बनाई थी। देश के टॉप 10 जिलों की सूची शुक्रवार को जारी की गई। जिले के 7403 बच्चों का नवाचार रजिस्टर्ड हुआ है। तीन दिन पहले जिला राष्ट्रीय स्तर पर तीसरे नंबर पर था। इससे पहले 9वें स्थान पर था। वैशाली जिला मुजफ्फरपुर से आगे था मगर मुजफ्फरपुर के बच्चों-शिक्षकों और अधिकारियों की लगतार कोशिश रंग लाई और अब देशभर में जिला सबसे आगे है। इंस्पायर अवार्ड के लिए 15 सितम्बर तक रजिस्ट्रेशन की तिथि है। पिछले साल मुश्किल से एक हजार बच्चों का नवाचार आइ...