मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता करीब साढ़े तीन साल पहले मुजफ्फरपुर के डीडीसी सह प्रभारी नगर आयुक्त रहे आईएएस आशुतोष द्विवेदी (2018 बैच) को राज्य सरकार ने पहली पहली बार डीएम की जिम्मेवारी सौंपी है। उन्हें कटिहार जिले की कमान सौंपी हैं। फिलहाल, वे भवन निर्माण विभाग में संयुक्त सचिव हैं। जुलाई 2022 में तत्कालीन नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय का तबादला होने के बाद डीडीसी आशुतोष द्विवेदी ने नगर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। उनका कार्यकाल अक्टूबर 2022 तक राह। वर्तमान में शिवहर के डीएम रहे विवेक रंजन मैत्रेय (2017 बैच) को स्थानांतरित करते हुए सीवान का नया डीएम बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...