मुजफ्फरपुर, मई 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के देवरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले बीएचयू के छात्र रंजन कुमार ने इंफ्रारेड पर शोध किया है। यह शोध उन्होंने प्रो. एसबी राय और प्रो. हृदयेश मिश्रा के निर्देशन में किया है। यह शोध अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हुआ है। छात्र रंजन कुमार ने बताया कि यह शोध तकनीकी चिकित्सा, संचार, रक्षा, कृषि और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। इसमे एनआईआर क्षेत्र में उच्च क्षमता की रेडियेशन उत्पन्न होती है जो कई प्रकार के व्यावहारिक अनुप्रयोगों के लिए उपयुक्त है। यह शोध कम रोशनी में भी देखने की क्षमता प्रदान करेगा। इसलिए इसका उपयोग नाइट विजन गॉगल्स और कैमरों में किया जा सकता है। बताया कि एनआईआर स्पेक्ट्रोस्कोपी का प्रयोग फसलों की गुणवत्ता, नमी की मात्रा और खाद्य उत्पादों की जांच मे...