मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। बिहार दिव्यांजन पैरा एथलेटिक्स व बैडमिंटन प्रतियोगिता सिकंदरपुर के पं. नेहरू स्टेडियम में शुक्रवार को संपन्न हो गई। ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में मुजफ्फरपुर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। मूसलाधार बारिश के कारण एथलेटिक्स की स्पर्धा नहीं हुई। तकनीकी अधिकारी कुमार आदित्य ने कहा कि ट्रैक व मैदान में पानी लगने के कारण आयोजकों को कई स्पर्धाएं रोकनी पड़ी। इससे पहले डीएम सुब्रत कुमार सेन ने दिव्यांजन खेल महोत्सव का उद्घाटन किया। डीएम ने कहा कि चार जिलों के सौ से ज्यादा खिलाड़ियों ने इस महोत्सव में भाग लिया। उन्होंने 100 मीटर, जेवलिन थ्रो व 800 मीटर दौड़ के विभिन्न कैटेगरी के विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार और जिला दिव्यांजन पदाधिकारी अभिषेक कु...