पटना, सितम्बर 17 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले 6 साल के एक छात्र को रस्सी से बांधकर पोल से उलटा लटका दिया गया। पीड़ित छात्र की मां जो इसी स्कूल में टीचर हैं, उन्होंने इसकी शिकायत स्कूल प्रशासन से की। फिर पुलिस थाने में शिकायत भी दी। जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो मां ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बच्चे की मांग की ओर से सीजेएम राजकपूर की अदालत में बुधवार को परिवाद दाखिल किया गया है। इसमें अज्ञात व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है। यह वाकया 19 अगस्त को शाम लगभग सवा 5 बजे गन्नीपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय के बाल वाटिका की है। पीड़ित छात्र की मां ने बताया कि वह राजस्थान के सीकर जिले की रहने वाली हैं। वह केंद्रीय विद्यालय में टीचर हैं और स्टाफ क्वार्टर में रह रही हैं। कोर्ट ने परिवाद को सुनवाई पर रखा है। परिवाद में मां न...