नवादा, फरवरी 12 -- नवादा। मुजफ्फरपुर के बिस्कुट फैक्ट्री के संचालक ने 60 हजार रुपये की बिस्कुट की हेराफेरी करने का आरोप लगाया है। संचालक मुजफ्फरपुर के जैतपुर थाना क्षेत्र के रैपुरा रामपुर विश्वनाथ जैतपुर गांव के सुरेन्द्र भगत के बेटे मंजीत कुमार का आरोप है कि नवादा विकास जेनरल स्टोर से मोबाइल द्वारा बिस्कुट का बुधौली बस स्टैंड के समीप भेजने का ऑर्डर दिया गया। इसके एवज में एडवांस के तौर पर यूपीआई से 5000 रुपये का भुगतान किया गया। ऑर्डर के मुताबिक उसने एक पिकअप वैन से 323 कार्टन बिस्कुट भेज दिया। बस स्टैंड के समीप दूसरे गाड़ी पर 195 कार्टन बिस्कुल अनलोड करा लिया गया। शेष 128 कार्टन गोदाम में अनलोड कराने के लिए बोला और कहा कि पैसा वहीं देंगे। इसके बाद से उसका मोबाइल बंद आ रहा है। 323 कार्टन बिस्कुट की कीमत करीब 60 हजार रुपये बतायी जाती है। म...