मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार की सांस्कृतिक चेतना काफी उन्नत रही है, जिसमें मुजफ्फरपुर जिले का गौरवशाली स्थान रहा है। यहां के कलाकार लगातार राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी चमक बिखेर रहे हैं। ये बातें गुरुवार को बिहार कला मंच, पटना की ओर से आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि बिहार संग्रहालय पटना के वरीय निदेशक अशोक कुमार सिन्हा ने कही। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों एवं बाल कलाकारों को संवाद करने का मौका मिल रहा है। प्रदर्शनी के उद्घाटन में कला समीक्षक मनोज कुमार बच्चन, कला एवं शिल्प महाविद्यालय पटना के पूर्व प्राचार्य डॉ. अजय पाण्डेय, बिहार कला मंच के सचिव बिरेंद्र कुमार सिंह, डीपीओ सुजीत...