मुजफ्फरपुर, अगस्त 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर नगर निगम की मेयर निर्मला देवी को मुजफ्फरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) ने दो ईपिक रखने के मामले में बुधवार को नोटिस भेजा है। उनको इस संबंध में अपना पक्ष रखने के लिए 16 अगस्त तक का समय दिया गया है। इसके साथ ही, ईआरओ ने उनके ससुराल पक्ष से जुड़े दो करीबी संबंधियों को भी दो ईपिक रखने के मामले में तलब किया है। ईआरओ ने मेयर को भेजे पत्र में कहा है कि उनका नाम विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के दौरान प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची में बूथ नंबर 153 के क्रम संख्या 664 के लिए ईपिक नंबर आरईएम 1251917 के अलावा बूथ संख्या 257 के क्रम संख्या 618 के लिए ईपिक नंबर जीएसबी 1835164 पर अंकित है। इसके साथ ही, विशेष गहन पुनरीक्षण के पहले भी इन दोनों मतदान केंद्रों की जा...