अनामिका, जनवरी 2 -- बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की बेटी रेनू पासवान को मई 2026 में फ्रांस में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित कॉन्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगी। वूमेन इंपावरमेंट थीम पर रेड कार्पेट वॉक के लिए आमंत्रित किया गया है। रेनू ने कहा कि यह बिहार के लिए ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि अब तक राज्य की किसी भी महिला को कांस फिल्म फेस्टिवल जैसे विश्वस्तरीय मंच पर इस तरह का अवसर प्राप्त नहीं हुआ है। जिले के सकरा विधानसभा सीट से 2022 का चुनाव लड़ चुकीं रेनू पासवान की संघर्षपूर्ण जीवन यात्रा, सामाजिक सक्रियता और महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए प्रेरणादायक कार्यों को देखते हुए उन्हें यह सम्मान मिला है। इसमें विश्वभर की नामचीन हस्तियां हिस्सा लेती हैं और ऐसे मंच पर रेनू पासवान बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी। मुजफ्फरपुर के सकरा के फरीदपुर में उनका ननिहाल ...