मुजफ्फरपुर, जुलाई 6 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। हैदराबाद में एक से छह जुलाई तक आयोजित 24वीं जूनियर नेशनल वुशू चैम्पियनशिप में बिहार की टीम तीसरे स्थान पर रही। चैंपियनशिप के बालिका वर्ग के ताऊलू स्पर्धा में भागलपुर की अर्पिता दास ने तीन स्वर्ण पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, दरभंगा के आदित्य ने दो स्वर्ण पदक जीते। मुजफ्फरपुर की कृष्णा कुमार और पूर्वी चंपारण के राज कुमार कांस्य पदक जीतने में सफल रहे। बिहार टीम के कोच पूर्वी चंपारण के मंजय कुमार व पश्चिमी चंपारण के आलोक कुमार रहे। इस सफलता पर बिहार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अमूल्य सिंह व महासचिव सुमन मिश्रा ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...