मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 13 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। मुजफ्फरपुर की ईशा मिश्रा चीन के एमिशान में 14 से 20 अक्टूबर तक होनेवाले 10वीं वर्ल्ड वुशू कुंगफू कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगी। पूरे भारत से 22 खिलाड़ी वर्ल्ड कप में भाग लेंगे। ईशा मिश्रा बिहार से पहली खिलाड़ी हैं, जिनका भारतीय टीम में चयन किया गया है। ईशा ने सोमवार को दिल्ली से चीन के लिए उड़ान भरी। बिहार में वुशू खेल के संस्थापक स्व. दिनेश मिश्रा की पुत्री ईशा मिश्रा नौ वर्ष की आयु से वुशू खेल रही हैं। गोबरसही डुमरी बुद्धिजीवी कॉलोनी निवासी ईशा मिश्रा जिलास्तर, बिहारस्तर और नेशनलस्तर पर दो दर्जन से ज्यादा मेडल जीत चुकी हैं। बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी मेडल लाओ, नौकरी पाओ योजना के तहत ईशा मिश्रा राजगीर में नौकरी कर रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...