बिहारशरीफ, जून 4 -- मुजफ्फरपुर कांड के खिलाफ भाकपा माले का प्रतिरोध मार्च नेताओं ने की स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग फोटो: भाकपा मार्च: बिहारशरीफ के अस्पताल चौक पर बुधवार को मार्च में शामिल भाकपा माले के नेता। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। मुजफ्फरपुर में नाबालिग बच्ची के साथ हुई यौन हिंसा और उसके बाद इलाज में लापरवाही से हुई मृत्यु के विरोध में भाकपा माले और महिला संगठन एपवा ने राज्यव्यापी प्रतिरोध मार्च के तहत बिहारशरीफ में भी प्रदर्शन किया। भाकपा माले जिला कार्यालय कमरुद्दीन गंज से अस्पताल चौक तक बुधवार को मार्च निकाला गया। जिला सचिव सुरेंद्र राम ने इस बर्बर घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने इस घटना को राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली का प्रतीक बताया। स्वास्थ्य मंत्री से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल इस्तीफा देने की ...