मुजफ्फरपुर, मई 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर-कपरपुरा नवनिर्मित दोहरीकृत लाइन का इंजीनियरिंग विभाग ने शुक्रवार को ट्रॉली से निरीक्षण किया। इस दौरान आयी कुछ कमियों को चिह्नित कर तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया। इंजीनियरिंग विभाग ने बीबीगंज ओवरब्रिज यानी मुजफ्फरपुर-कपरपुरा रेल खंड के गुमटी नंबर चार और पांच के बीच से निरीक्षण शुरू किया। करीब सात किमी लंबे रेलखंड का निरीक्षण किया। कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही इस नवनिर्मित दोहरीकरण लाइन का सीआरएस निरीक्षण कराया जा सकता है। सीआरएस से अनुमति मिलने के बाद परिचालन शुरू हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...