मुजफ्फरपुर, जून 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मधौल बाइपास के कपरपुर फ्लाईओवर के डेक स्लैब निर्माण को लेकर मंगलवार से 15 दिनों का ट्रैफिक ब्लॉक शुरू हो गया। यह ब्लॉक दोपहर पौने दो से शाम पौने पांच बजे तक रहेगा। मंगलवार को भी तीन घंटे का ब्लॉक रहा। इससे दो पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ। तीन घंटे के ब्लॉक की वजह से 63342 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर और 63309 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर प्रभावित रहेगी। रेलवे ने दोनों ट्रेनों को नियंत्रित कर परिचालन करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन अपने मार्ग में 180 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी। मंगलवार को भी इन दोनों ट्रेनों का परिचालन नियंत्रित कर किया गया, जिससे दैनिक यात्रियों को परेशानी हुई। मालूम हो कि मधौल-सदातपुर बाइपास के बीच मुजफ्फरपुर-कपरपुरा रेखलंड के कपरपुरा में फ्लाईओवर का निर्माण...