मुजफ्फरपुर, मई 2 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गर्मी की छुट्टी के मद्देनजर रेलवे ने मुजफ्फरपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एलटीटी) के बीच एक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन का परिचालन यात्रियों की मांग पर शुरू हो रहा है। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर व मुंबई से सप्ताह में चार-चार दिन चलेगी। इसमें स्लीपर के साथ एसी और जनरल बोगियां भी होंगी। फिलहाल, रेलवे ने इस ट्रेन के परिचालन को लेकर अधिसूचना जारी नहीं की है। लेकिन, रैक को तैयार किया जा रहा है। जल्द इसकी समय सारणी जारी कर परिचालन शुरू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...