मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर के चर्चित एके-47 कांड में एनआईए की टीम ने नगालैंड से हथियार तस्करी के नेटवर्क कनेक्शन में हाजीपुर में बुधवार को छापेमारी की। हाजीपुर में वकील के पुत्र संदीप कुमार सिन्हा उर्फ छोटे लाल का कनेक्शन हथियार तस्करों से जुड़ा बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार वह एके-47 कांड में जेल में बंद हाजीपुर के अंजानपीर मोहल्ला निवासी सत्यम कुमार से हथियार लेता था। उसके घर पर छापेमारी में एनआईए ने 9 एमएम बोर की पिस्टल, दो मैगजीन, 18 गोलियां, एक लाइसेंसी बंदूक, चार लाख रुपये नकद बरामद किए। सभी हथियार को एनआईए अपने साथ ले गई है। हाजीपुर के नगर थाना के एसडीओ रोड स्थित वकील के घर पर एनआईएन ने दूसरी बार दबिश दी है। करीब 10 माह पहले भी वकील के घर की तलाशी ली गई थी। तब एनआईए को कुछ भी नहीं मिला था...