मुजफ्फरपुर, मई 30 -- बिहार के मुजफ्फरपुर जिला उपभोक्ता आयोग ने मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल के विरुद्ध कड़ा एक्शन लिया है। सारण जिले के पहलेजाघाट थाना क्षेत्र के खरिका गाँव निवासी नीला देवी ने 14 नवंबर 2017 को उत्तर बिहार के चर्चित मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल में अपने दाहिने आँख का ऑपरेशन करवाई। ऑपरेशन के मद में हॉस्पिटल द्वारा पीड़िता से सात सौ रूपये का शुल्क लिया गया था। पीड़िता अपनी आँखों में मोतियाबिंद की बीमारी से काफ़ी परेशान थी। ऑपरेशन के बाद पीड़िता की हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती चली गई लेकिन, आई हॉस्पिटल के द्वारा पीड़िता का उचित उपचार नहीं किया गया। पीड़िता का दाहिना आँख सदा के लिए ही खत्म हो गया। थक-हारकर पीड़िता, मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एस.के.झा से मिली और मिलकर सारी बातों को बताई उसके बाद पीड़िता ने अधिवक्ता एस.के.झा के माध्यम से 31 मार्च 202...