मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने जिले की जिस सीट पर सर्वाधिक चौंकाया है, उसमें मुजफ्फरपुर सीट शामिल है। यहां हार जीत को प्रभावित करने वाले कई कारक थे। एक तो कांग्रेस प्रत्याशी बिजेंद्र चौधरी पांच बार विधायक बन चुके थे, दूसरे भाजपा में टिकट बंटवारे को लेकर अंतर्कलह की बात सामने आ रही थी और भाजपा प्रत्याशी रंजन कुमार पहली बार चुनाव लड़ थे। हार जीत को प्रभावित करने वाला तीसरा कारक जनसुराज था, जिसने प्रख्यात चिकित्सक डॉ. एके दास को मैदान में उतारा था। चुनाव में बिजेंद्र चौधरी का पलड़ा कई कारणों से भारी था। यहां त्रिकोणीय संघर्ष की उम्मीद थी, जो गलत साबित हुई। कांग्रेस प्रत्याशी और पांच बार के विधायक बिजेंद्र चौधरी और भाजपा के रंजन कुमार के बीच सीधी लड़ाई हुई, जिसमें रंजन ने 100477 वोट लाकर 3...