मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर विवि क्षेत्र में 141 सरकारी व प्राइवेट भवनों में कुल 416 बूथ होंगे। इनमें 22 ऐसे भवन हैं, जहां पांच या अधिक बूथ होंगे। दो भवनों धर्म समाज संस्कृत कॉलेज और मवि नई तालीम (कन्हौली, खादी भंडार) में सबसे अधिक आठ-आठ बूथ होंगे। चार भवनों में सात-सात बूथ होंगे। इनमें राजनारायण सिंह कॉलेज (बालू घाट), डॉ. राम मनोहर लोहिया स्मारक कॉलेज (दीवान रोड), ओरिएंट क्लब और उर्दू कन्या मध्य विद्यालय (सादपुरा) शामिल हैं। इसके अलावा एमआईटी, मवि जूरन छपरा, राधा देवी हाई स्कूल सिकंदरपुर, मारवाड़ी हाई स्कूल चंदवारा, राधाकृष्ण केडिया गर्ल्स हाई स्कूल बालू घाट, नीतिश्वर आयुर्वेदिक कॉलेज एएनएम ट्रेनिंग स्कूल, प्रावि अतरदह, मुख्य अभियंता कार्यालय-विद्युत आपूर्ति विभाग भगवानपुर और प्रावि में छह-छह बूथ होंगे।...