मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 13 -- विदेश भेजने के नाम पर वीजा फर्जीवाड़े से ठगी के शिकार हुए युवकों ने बैरिया में रविवार को फिर जमकर हंगामा किया। मुंबई से लौटे ओडिशा और उत्तर प्रदेश के युवकों ने हंगामा करते हुए पुलिस पर मामले को ठंडे बस्ते में डालने का आरोप लगाया। युवकों ने पुलिस पर अब तक एक भी नामजद आरोपित को गिरफ्तार नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होनें कहा कि आरोपितों के बैंक डिटेल्स से लेकर मोबाइल नंबर तक पुलिस को दिए गए हैं, बावजूद इसके कार्रवाई नहीं हुई। ओडिशा के युवकों को दो अक्टूबर को पश्चिम अफ्रीकी देश बेनिन का वीजा और एयर टिकट दिया गया था। जब सभी ने अपना टिकट ऑनलाइन चेक किया तो उसे सही पाया। टिकट भेजकर सभी युवकों से रुपये वसूलने के बाद सभी टिकट को अगले ही दिन तीन अक्टूबर को कैंसिल करा दिया गया। इस तरह जब टिकट और वीजा लेकर ओडिशा के युवक मुंबई...