मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- जिले में तापमान में हवा का रुख बदलते ही शनिवार को गिरावट दर्ज की गई। मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को ही इसको लेकर पूर्वानुमान जारी किया था। विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में हवा का रूख पुरवा से बदलकर पछिआ हो गया है। इसके प्रभाव से दिन के तापमान में डेढ़ डिग्री और रात के तापमान में 0.5 डिग्री की कमी आई है। वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने कहा कि फिलहाल अगले पूरे सप्ताह हवा का रुख पछिआ बने रहने की संभावना है। इससे आनेवाले दिनों में तापमान और नीचे जाएगा। इसके साथ ही शाम से घना कोहरा देखने को मिल सकता है, जो देर सुबह तक रह सकता है। इस बीच अधिकतम तापमान घटकर 27.5 डिग्री रह गया, जो सामान्य रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान में भी 0.5 डिग्री की कमी आई। यह सामान्य से 0.6 डिग्री नीचे 13.5 डिग्री दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्त...