मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, सोमनाथ सत्योम। रेल मंत्रालय ने बिहार के सात जंक्शन पर स्थायी होल्डिंग एरिया को विकसित करने को मंजूरी दे दी है। वर्ष 2026 के त्योहारी सीजन से पहले यह बनकर तैयार होगा। बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले स्टेशन पटना, दानापुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा व गया के साथ पूर्वी रेलवे के भागलपुर एवं उत्तर-पूर्वी रेलवे के छपरा जंक्शन पर इसका निर्माण होगा। इसके अलावा देश के कई स्टेशनों पर भी होल्डिंग एरिया के निर्माण की योजना है। रेल मंत्रालय ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ व त्योहार के दिनों में होल्डिंग एरिया (यात्री आवास क्षेत्र) की सफलता के बाद यह निर्णय लिया है। देशस्तर पर इसके निर्माण की योजना बनाई गई है। इससे त्योहार के दिनों में प्लेटफॉर्म पर होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने में रेलवे को सुविधा हो...