मुजफ्फरपुर, जनवरी 22 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवक को जिंदा मिटी के ढेर में दबा दिया गया। स्थानीय लोगों की जागरुकता से उसकी जान बची। सो रहे युवक पर जेसीबी से मिट्टी डालकर ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना अहियापुर थाना क्षेत्र में बखरी चौक के समीप की है। गंभीर हालत में उसे एसकेएमसीएच के आईसीयू में भर्ती कराया गया गया है। युवक की हालत गंभीर है। मंगलवार देर रात नाला निर्माण में लगे जेसीबी के चालक की लापरवाही से एक युवक की जान पर बन आई है। निर्माण स्थल के पास अपने घर के दरवाजे पर सो रहे युवक नीतीश कुमार (22) पर जेसीबी ने बिना देखे मिट्टी डाल दिया। मिट्टी के नीचे दबकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। नीतीश का कमर से नीचे का हिस्सा सुन्न पड़ गया है। उसे मेडिकल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। यह भी पढ़ें- पटना के मसौढ़ी में एनकाउंटर, ...