मुजफ्फर नगर, नवम्बर 14 -- दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव लखनऊ एवं गीता जयंती महोत्सव के संबंध में श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार की बैठक सिटी सेंटर के सामने संस्था के चेयरमैन एवं संरक्षक सुरेन्द्र अग्रवाल के कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज द्वारा संचालित श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फरनगर के महामंत्री अतुल कुमार गर्ग एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामबीर सिंह ने बताया कि 23 नवंबर रविवार को लखनऊ में होने वाले दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव एवं एक दिसंबर को होने वाले गीता जयन्ती महोत्सव के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रम में बारे में चर्चा हुई। बताया कि इस धार्मिक कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर से भी काफी संख्या में जन लखनऊ पहुंचेंगे। बैठक की अध्यक्षता अमरकांत गुप्ता एड. एवं संचालन अतुल कुमार गर्ग ने किया। अतु...