गाजीपुर, जून 18 -- महाराष्ट्र के मुंबई से बिहार के जयनगर जाने वाली पवन एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच बी2 का AC खराब होने से एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे यूपी के गाजीपुर स्थित औड़िहार स्टेशन पर उतारा गया। जहां से अस्पताल ले जाया गया। जांच पड़ताल के बाद डॉक्टरों ने यात्री को मृत घोषित कर दिया। उधर, युवक की पत्नी का आरोप है कि ट्रेन में कई बार शिकायत करने के बावजूद एसी ठीक नहीं किया गया था। ये मामला मंगलवार का है। लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) से जयनगर जा रही पवन एक्सप्रेस के बी-2 कोच में सीट नंबर 23 और 24 पर सजही बिरटा (मोतिहारी) का रहने वाले 34 वर्षीय सरफराज आलम अपनी पत्नी शबनम खातून के साथ सवार थे। वे मुजफ्फरपुर जा रहे थे। कोच की एसी खराब होने से उनकी तबीयत खराब हो गई। मंगलवार दोपहर 1.22 बजे ट्रेन के औड़िहार जंक्शन के प्लेटफा...