मुजफ्फर नगर, नवम्बर 28 -- गुरुवार की देर रात्रि शहर के शिव चौक पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान जब एसपी सिटी ने भारतीय किसान यूनियन का झंडा लगी हुई स्कॉर्पियो सवारों को गाड़ी रोकने कहा, तो उल्टे ही कार सवारों ने गुंडागर्दी दिखाते हुए गाड़ी दौड़ा दी। एसपी सिटी खुद कार सवार को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वह बाहर नहीं निकले। बाद में पुलिस कर्मियों ने पीछा करते हुए स्कार्पियों सवार चार युवकों को पकड़ लिया। चारों से पूछताछ की जा रही है। चारों युवक बिजनौर के बताए जा रहे हैं। स्कार्पियों गाड़ी का नंबर भी बिजनौर का ही है। आरोप यह भी है कि स्कार्पियों सवार ने शिव चौक पर पुलिस अफसर की गाड़ी में टक्कर मारी थी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। जानकारी के अनुसार एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत पुलिस कर्मियों को साथ में लेकर शिव चौक पर स्वयं चेकिंग अभियान च...