मुजफ्फर नगर, मई 18 -- एड्स के रोगियों की संख्या में गत वर्षों की तुलना में इजाफा हुआ है। शामली और मुजफ्फरनगर जिले से नए एड्स के 60 रोगी 2024 में सामने आए हैं। पिछले तीन महीने से जिला अस्पताल के एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) सेंटर पर प्रति सप्ताह एक से दो मरीज एचआईवी का टेस्ट कराने में पहुंच रहे हैं, जिनमें 90 प्रतिशत का एचआईवी टेस्ट पाजीटिव आ रहा है। बढ़ते हुए रोगियों के बीच सेंटर से सभी की दवाईयां और मानिटरिंग चल रही है। एड्स रोगियों में भी पुरूषों की संख्या अधिक हैं। इसमें भी शामली एचआईवी पाजीटिव लोगों की संख्या ज्यादा है। सयंम और सुरक्षा एड्स से रक्षा का स्लोगन शायद ही लोग भूलते जा रहे है। इसका प्रमाण जनपद में बढ़ते हुए एड्स रोगियों की संख्या है। मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल में एआरटी सेंटर संचालित है, जहां एचआईवी संदिग्ध मरीजो की जांच हो...