मुजफ्फर नगर, जून 12 -- भगवान शिव को श्रावण मास की शिवरात्रि पर गंगाजल से अभिषेक किया जाता है। इसके लिए शिव भक्त श्रावण मास में कांवड़ लेकर चलते हैं। श्रावण मास शुरू होने में अभी एक माह शेष है और पंचांग के अनुसार गुरुवार से आषाण मास प्रारम्भ हुआ है। दूर-दराज क्षेत्रों के शिव भक्ताों ने कांवड़ लेकर अभी से ही पैदल चलते हुए अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करना शुरू कर दिया है। पंचांग के अनुसार इस साल श्रावन माह की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है। श्रावण मास में भगवान शिव के भक्त हरिद्वार, ऋषिकेश व गंगोत्री से गंगाजल लेकर पैदल मार्ग से अपने-अपने क्षेत्र के शिव धाम पर पहुंचकर भगवान शिव को गंगाजल से अभिषेक कराते हैं। हरियाणा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र आदि दूरस्थ स्थानों के शिव भक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर एक माह पूर्व ही पैदल चल देते हैं। दूरस्थ स्थानों के...