मुजफ्फर नगर, मई 30 -- राजपूत समाज ने मुजफ्फरनगर शहर में महाराणा प्रताप चौक बनाने एवं मूर्ति लगाने की मांग रखी है। इस बावत समाज के लोगों ने शुक्रवार को उप्र के कौशल विकास मंत्री के आवास पर पहुंचकर ज्ञापन भी सौंपा। महाराणा प्रताप संघर्ष समिति , अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं युवा क्षत्रिय राजपूत महासभा के तत्वावधान में राजपूत समाज के लोगों ने स्थानीय गांधी नगर स्थित आवास पर पहुंचकर उप्र के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल से मुलाकात की l राजपूत समाज के प्रमुख लोगों ने राज्य मंत्री से आग्रह किया कि महापुरुष वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम पर मुजफ्फरनगर शहर में एक प्रमुख चौक का नामकरण किया जाए एवं उनकी मूर्ति स्थापित की जाए l वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर सुभाष चौहान ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने अपना संपूर्ण जीवन भारत मात...