मुजफ्फर नगर, मार्च 17 -- सोमवार को महाराजा अग्रसेन भवन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन कथा व्यास अरविंद महाराज ने कहा कि मंदिरों की स्थिति अच्छी नहीं है, ऐसे में सनातनियों को मंदिर जाने का संकल्प लेना चाहिए। कथावाचक ने कहा कि सत्य जीवन का आधार है। शुकदेव कथा, भीष्म स्तुति, परीक्षित जन्म, कपिल देव आहुति संवाद और सृष्टि क्रम विषयों पर प्रकाश डाला। राधा नाम कीर्तन के माध्यम से राधा नाम की महिमा बताई। महामृत्युंजय सेवा मिशन अध्यक्ष संजीव शंकर ने कहा कि जनपद में ही ऐसा सिद्ध पीठ शुकतीर्थ है जहां भागवत जी का प्रथम बार अवतरण हुआ। कथा के मुख्य यजमान साधना तायल, अजय तायल एवं विनोद सिंघल ने सपत्नीक व्यास पीठ का पूजन किया। -- श्री राधे परिवार के तत्वावधान में हनुमान चौक पर हनुमान जी की पूजा अर्चना कर कलश यात्रा के साथ निकाली। कलश...