मुजफ्फर नगर, जुलाई 23 -- बुधवार की सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक लगातार घंटों झमाझम बारिश हुई। बारिश के चलते जहां शिवरात्रि पर्व पर मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए जाने वाले शिवभक्तों एवं कांवड़ियों को सफर करने में परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं शहर की अधिकांश सड़कें , कई मोहल्ले जलभराव के चलते तालाब में तब्दील हो गया। एक तरह बारिश के चलते शहर में जिंदगी थम सी गई। बुधवार को शिवरात्रि के दिन सुबह से ही आसमान में काल बादल छाए रहे। एक तरह से अंधेरा सा छाने लगा। करीब 10 बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश के चलते जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली वहीं शहर की सड़कें व कई मोहल्लों में जलभराव होने से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया। शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई। मंदिरों में जाने वाले शिव भक्तों को भींग कर पूजा अर्चना के लिए ...