मुजफ्फर नगर, मई 30 -- शहर के अधिकांश नाले गंदगी से अटे हुए हैं और उनसे पानी की निकासी भी प्रभावित बनी हुई है, लेकिन फिर भी नगर पालिका 72 नालों की सफाई पूर्ण होने का दावा कर रही है। जबकि नालों में गंदगी, गोबर, प्लास्टिक, पालीथिन, थर्माकॉल आदि भरा हुआ है। जिस कारण बरसात में शहर के विभिन्न हिस्सों में जलभराव होने की संभावना बनी हुई है। शहरी क्षेत्र में करीब 82 नाले हैं। जिनसे शहर के पानी की निकासी होती है। जिनमें 56 छोटे, 7 बड़े और 16 मझले नाले शामिल हैं। नगर पालिका के द्वारा बरसात से पूर्व इन सभी नालों की सफाई करानी है। नगर पालिका के द्वारा छोटे नालों की नाला गैंग से सफाई कराई जा रही है। नाला गैंग में 18 सफाई कर्मचारी शामिल है। वहीं मझले और बड़े नालों की सफाई जेसीबी मशीन के द्वारा कराई जा रही है। नगर पालिका ने 72 नालों की सफाई होने का दावा ...