शामली, जून 11 -- सूबे में गन्ना उत्पादन में शामली ने अपनी बादशाहत इस बार भी कायम रखी है। लगातार सात वर्षों से सूबे में गन्ना उत्पादन शामली जनपद ने इस बार भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आयुक्त गन्ना एवं चीनी द्वारा जारी किए गए क्रॉप कटिंग के परिणामों में जनपद शामली गन्ना उत्पादकता एक बार फिर से 1023.16 कुन्तल / हेक्टेयर औसत उपज प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा। शामली जनपद भागोलिक रूप से भले ही छोटा जनपद हो लेकिन यहां के किसान गन्ना उत्पादन में प्रदेश में सबसे आगे है। सात साल से शामली जनपद गन्ना उत्पादन में प्रदेश में प्रथम स्थान बनाए हुए है। इन सात सालों में साल दर साल जनपद की औसत उपज उत्पादन बढ़ोत्तरी पर है। नौ जून को आयुक्त गन्ना एवं चीनी, उत्तर प्रदेश के स्तर से जारी गन्ना औसत उपज के आंकड़े जारी किए है। इसमें जनपद शामली में गन्...