नोएडा, अगस्त 8 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में चल रही उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग के दूसरे दिन शुक्रवार को दो मैच खेले गए। मुजफ्फरनगर लायंस और मथुरा योद्धास ने जीत हासिल कर लीग में बढ़त बनाई। पहला मैच काशी वारियर्स और मुजफ्फरनगर लायंस के बीच और दूसरा मैच मुरादाबाद बुल्स और मथुरा योद्धास के बीच खेला गया। दोनों ही मैच में खिलाड़ियों का जोश देखते ही बन रहा था। लीग के पहले मैच में मुजफ्फरनगर लायंस ने एक तरफा बाजी मारी और विपक्षी टीम काशी वारियर्स को 3-0 से मात दी। वहीं लीग के दूसरे मैच में मुरादाबाद बुल्स और मथुरा योद्धास के खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया। कड़े मुकाबले के बाद मथुरा योद्धास ने विजय हासिल की और विपक्षी टीम मुरादाबाद बुल्स को 3-0 से हराया। दोनों मैचों के दौरान सभी टीमों के खिलाड़ियों द्वारा शान...