मेरठ, मई 4 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से अभद्रता मामले को लेकर मुजफ्फरनगर में बुलाई गई महापंचायत में मेरठ से किसानों, भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ ही सपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के नेता भी शामिल हुए। भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में किसान और भाकियू कार्यकर्ता सिवाया टोल प्लाजा पर एकत्रित हुए और सभी ने मुजफ्फरनगर के लिए कूच किया। कहा कि चौधरी राकेश टिकैत का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव भाटी, यूपी कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य नसीम कुरैशी ने भी किसानों को अपना समर्थन दिया। जिला पंचायत सदस्य एवं सपा नेता सम्राट मलिक भी पंचायत में शामिल हुए। सपा विधायक अतुल प्रधान ने महापंचायत में शामिल होकर अपना समर्थन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...