मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 2 -- मुजफ्फरनगर। जनपद में 17102 लाभार्थियों को दिव्यांग पेंशन का लाभ मिल रहा है। इन सभी लाभार्थियों को दिव्यांग पेंशन के दूसरी किश्त मिल चुकी है। अब जनवरी माह में इन लाभार्थियों को दिव्यांग पेंशन की तीसरी किश्त मिलेगी। प्रत्येक लाभार्थी के खातें में तीन-तीन हजार रुपये की धनराशि जाएगी। वहीं दिव्यांग पेंशन के लिए विभाग में करीब 200 आवेदन आए हुए हैं। जिनकी जांच पड़ताल चल रही है। हरेक वर्ष तीन दिसंबर को विश्व दिव्यांगजन दिवस मनाया जाता है। सरकार भी दिव्यांगों के लिए कई योजनाएं चला रखी है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मुजफ्फरनगर और शामली जनपद को मिलाकर करीब 65 हजार दिव्यांग है। शासन स्तर से दिव्यांगजनों को प्रतिमाह एक हजार रुपये दिव्यांग पेंशन के रूप में मिलते हैं। शासन स्तर से यह पेंशन तीन माह की एक साथ आती है। इस बार अक...