मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- क्षेत्र में हाईवे पर स्थित भारत आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में मंगलवार को आजाद समाज पार्टी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 26 नवंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली पंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर सफल बनाए जाने पर जोर दिया गया। मंगलवार को भारत आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में आयोजित समीक्षा बैठक में आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील चितौड़ ने कहा कि कुछ मुट्ठी भर लोग देश के 85 प्रतिशत बहुजन समाज के लोगों को धर्म व जाति के आधार पर बांटकर देश पर हकुमत कर रहे है। कार्यक्रम के आयोजक व पूर्व विधायक नवाजिश आलम व राष्ट्रीय महासचिव रविन्द्र भाटी ने कहा कि आगामी 26 नवंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली पंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर सफल बनाए। 26 नवंबर को संविधान दिवस पर चंद्रशेखर आजाद जनपद में वि...