मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- दिसंबर माह के प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयारी शुरू हो गई है। जनपद में करीब 20-25 से अधिक उद्यमियों के माध्यम से करीब 5000 हजार करोड़ रुपये के निवेश करने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि अभी तक करीब एक हजार करोड़ का निवेश का प्रस्ताव जिला उद्योग केन्द्र को मिल भी गया है। उपायुक्त उद्योग का दावा है कि हजारों करोड़ों का निवेश धरातल पर उतरने पर करीब 2500 लोगों को रोजगार भी मिलेगा। जिले के विकास को गति देने के उद्देश्य से नए उद्योगों की स्थापना का खाका तैयार किया गया है। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए इन्वेस्ट यूपी की आधिकारिक वेबसाइट पर निवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जनपद में इस बार 5000 हजार करोड़ रुपये निवेश का लक्ष्य रखा गया है। करीब 20 से 25 उद्यमियों ने अपनी स्वीकृति भी दे दी है। ...