मुजफ्फर नगर, फरवरी 20 -- उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से ग्रामीण क्षेत्रों में जिलेभर में करीब 5569 हजार स्वयं सहायता समूह संचालित हैं। जिले में पांच हजार से अधिक महिलाएं लखपति दीदी हैं और 342 लखपति दीदी समूह से जुड़ी महिलाओं को मोटीवेट करने में लगी हुई है। लखपति दीदी योजना अभियान में स्वयं सहायता समूह की प्रत्येक दीदी की वार्षिक आय एक लाख रुपये या उससे अधिक करने हेतु आजीविका वित्तीय सर्पोट में वित्तीय वर्ष 2024-25 में रिवाल्विंग फण्ड (RF) 185 स्वंय सहायता समूहों को 55.50 लाख रू० की धनराशि प्रदान की गई है। यानि की प्रति समूह 30 हजार रुपये की धनराशि दी गई है। इन लखपति दीदी की संख्या जिले में पांच हजार से अधिक हैं। ऋण आजीविका सर्पोटो फण्ड मद (CIF) 482 स्वंय सहायता समूहों को 723 लाख रुपये के तहत प्रत्येक समूह को डेढ़ लाख रुपये , 1...