पीलीभीत, जुलाई 31 -- फार्मर के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से माल बरामद होने का दावा किया जा रहा है। अभी एक अन्य की तलाश जारी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेजा है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मुजफ्फरनगर के रहने वाले फार्मर रंजीत सिंह के घर 25 जुलाई की रात चोरों ने कमरे में घुसकर पांच सोने की चैन, चार कंगन, एक कड़ा और छह अंगूठी सोने की सभी का बजन लगभग 20 तोले और 26 हजार रुपए चोरी कर लिए थे। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों के होश उड़ गए। मामले में पुलिस से शिकायत की गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया था। पूछताछ की जा रही थी। अब पुलिस खुलासे का दावा कर रही है। कोतवाल सतेंद्र कुमार ने बताया कि चोरी के मामले में दो लोगों को गि...