मुजफ्फर नगर, अप्रैल 17 -- अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में आगामी 22 अप्रैल से आशीर्वाद बैंकेट हॉल में तीन दिवसीय श्री अग्र भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा का 24 अप्रैल को समापन होगा। कथावाचक श्री महामंडलेश्वर आचार्य नर्मदा शंकर पुरी जी महाराज अग्रकुल शिरोमणी महाराजा अग्रसेन के जीवन का रोचक वर्णन करेंगे। यह जानकारी संस्था के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार 22 अप्रैल को प्रात: 9 बजे शिव मन्दिर, लक्ष्मण विहार से कलश यात्रा निकाली जाएगी। 22 अप्रैल को सायं 3 से 6 बजे श्री अग्र भागवत कथा प्रारम्भ होगी। बुधवार, 23 अप्रैल को विवाह प्रसंग तथा गुरुवार, 24 अप्रैल को सायं 3 से 6 बजे राज्याभिषेक एवं भण्डारे का आयोजन होगा। कथा को सफल बनाने को लेकर अग्रवाल समाज की बैठक भी हुई, जिसमें लोकेश चंद्रा...