मुजफ्फर नगर, अप्रैल 24 -- जनपद में पिछले कई सालों से लॉग टर्म वीजा पर 26 व शार्ट टर्म वीजा पर चार पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। एक पाकिस्तानी महिला नागरिक की एक साल पूर्व मौत हो गई है। पहलगाम में हुए हमले के बाद सरकार के आदेश से सभी पाकिस्तानी नागरिक असमंजस की स्थिति में है। एलआईयू विभाग सभी पाकिस्तानी नागरिकों के संबंध में डाटा एकत्रित कर रही है। वहीं शॉर्ट टर्म वीजा पर मुजफ्फरनगर आए चार लोगों में से दो लोग स्वेच्छा से पाकिस्तान रवाना हो गए। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया पाकिस्तान वापस लौटने वालों में एक महिला व एक पुरुष है। पिछले कई दशकों से पाकिस्तानी नागरिक जनपद में लॉग टर्म वीजा पर रह रहे हैं। प्रत्येक साल उन्हें अपना वीजा विभाग से रिनीवल कराना होता है। जनपद में सबसे पहले पाकिस्तान से शमीम बानो आकर रही थी जो पिछले कई सालों से...