मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- एनसीआर के उत्तरप्रदेश में बढते वायू प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने आगामी दिसम्बर 2026 तक डीजल चालित ऑटो रिक्शा के संचालन पर रोक लगाने का फैसला लिया है। जनपद में 145 डीजल चालित ऑटो रिक्शा संचालित हो रही है। सभी को आगामी एक साल के भीतर बंद कर दिया जाएग। सभी ऑटो रिक्शा का परिवहन विभाग से रजिस्टे्रशन है। लगातार बढते हुए वायु प्रदषूण के कारण ने डीजल चालित ऑटो रिक्शाओं के संचालन पर रोक लगाने का व्यापक फैसला लिया है। आगामी दिसम्बर 2026 तक एनसीआर क्षेत्र के सभी जनपदों में ऑटो रिक्शाओं का संचालन रोक दिया जाएगा। मुजफ्फरनगर के साथ मेरठ, हापुड, गौतमबुद्वनगर, बुलंदशहर व शामली जिलों में ऑटो रिक्शाओं के संचालन पर रोक लगा दिया है। सरकार ने अभी इसमें एक साल का समय दिया है। जनपद के आरटीओ विभाग में 145 डीजल चालित ऑटो रिक्शा रजिस्टर्...