संवाददाता, नवम्बर 5 -- मुजफ्फरनगर के जानसठ रोड भूड पर रजवाहे की सफाई के दौरान पटरी पर डाली जा रही गंदगी को लेकर लोगों ने हंगामा किया। जेई पर गंभीर आरोप भी लगाए। यूनियन के कार्यकर्ता ने जेई को कीचड़ में खींचकर विरोध जताया। गंदगी ने उठने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। मंगलवार से सिंचाई विभाग द्वारा भूड बस्ती से गुजरने वाले रजवाहे की सफाई का कार्य शुरू किया गया। रजवाहे की सफाई के दौरान निकल रही गंदगी को पटरी पर डाला गया तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि जो गंदगी पटरी पर डाली जा रही है उसको अभी उठाया जाए और दूसरी जगह डाला जाए। लोगों ने प्रकरण के बारे में विभाग के जेई सचिन पाल को सूचना दी। मौके पर पहुंचे जेई ने कहा कि जब यह कीचड़ सूख जाएगा उसके बाद दूसरी जगह डाला जाएगा। इस बात को लेकर यूनियन के कार्यकर्ता ने जेई और पतरोल अरविंद...