मुजफ्फर नगर, अप्रैल 22 -- अप्रैल माह में गर्मी अपने चरम पर पहुंच गयी है। मंगलवार को एक बार फिर से जहां पूरा दिन गर्म रहा वहीं दूसरी तरफ अधिकतम तापमान भी 38.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जबकि गत नौ अप्रैल को तापमान 37.6 डिग्री हो गया था। ऐसे में दिन में लू के थपेड़ों से लोग झुलसने को मजबूर हो गए हैं। अत्यधिक गर्मी के कारण लोगों को बीमारी भी सता रही है। लोग अत्यधिक गर्मी के कारण डिहाइड्रेशन के शिकार हो रहे हैं। अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी है। चिकित्सक गर्मी व बीमारी से बचने के लिए पानीदार फलों का इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं। मंगलवार का दिन गर्मी के इस सीजन का सबसे अधिक गर्म दिन रहा। मंगलवार को अत्यधिक गर्मी होने के कारण तापमान बढ़कर अधिकतम 38.3 व न्यूनतम 22.1 डिग्री सेल्सियस हो गया है। सोमवार को भी तापमान 38.2 डिग्री ...