मुजफ्फर नगर, जून 12 -- डीएम की अध्यक्षता में श्रम विभाग द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान डीएम ने 16 लाभार्थी श्रमिक को प्रमाण पत्र वितरित की । साथ ही विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम उमेश मिश्रा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। डीएम द्वारा अटल आवास विद्यालय मुजफ्फरनगर के विद्यार्थियों एवं विभिन्न संस्थाओं / संगठनों के सदस्यों/पदाधिकारियो को बाल श्रम निषेध दिवस की थीम। प्रगति स्पष्ट है, लेकिन अभी और काम करना है आईये प्रयासों को गति दें के बारे में सभी से आग्रह किया गया कि जनपद मुजफ्फरनगर के अंदर बाल श्रम न होने पाए एवं एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहें। उन्होंने कहा कि हमें उत्तर प्रदेश राज्य ...